करतारपुर से दिमागी तौर से परेशान महिला पहुंची होशियारपुर, ट्रेफिक व पीसीआर ने किया परिजनों हवाले

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संदीप वर्मा। आज 22 जुलाई को देर शाम नलोइया चौंक होशियारपुर में उस समय लोग सकते में आ गए जब एक लडक़ी पीसीआर इंचार्ज सुभाष भगत जोकि गश्त पर थे को सडक किनारे बेसुध अवस्था में बैठी मिली जब तक पीसीआर इंचार्ज सुभाष भगत उससे कुछ पूछते वह बेहोशी की अवस्था में चली गई जब उसे दोबारा होश आया तो उसने अपना नाम इल्मा पत्नी लियाकत अली व् पुत्री बशीर एहमद बताया जब इल्मा से उसके किसी परिजन का नम्बर माँगा तो उसने एक नम्बर दिया जोकि उसके भाई मुस्ताक अली का था जब पी सी आर इंचार्ज सुभाष भगत ने लडक़ी के भाई से पूछा कि आपकी बहन इस समय कहा है तो उन्होंने बताया की मेरी बहन इल्मा जो की करतारपुर में रहती है व् इसकी शादी फरीदपुर के लियाकत अली से हुई है व् आज सुभ वह फरीदपुर से दोपहर 1 बजे अपने मायके के लिए निकली व् उसने पहुंचते ही अपने पति को फ़ोन करके करतारपुर पहुचने की सुचना फोन पर दी कि मैं पहुंच गई हूँ।

Advertisements

जब वह 2 बजे करतारपुर थी और आज देर शाम वह सात बज कर 25 मिनट पर पी सी आर इंचार्ज सुभाष भगत को नलोइया चौंक होशियारपुर में सडक किनारे बेसुध अवस्था में बैठी मिली जब उससे पूछा गया की वह कौन है और यहाँ केसे पहुंची तो उसने बताया की वह पैदल ही बेसुध अवस्था में चल कर यहाँ पहुँची है। यह सोचने वाली बात है फिर जब लडक़ी के चाचा महोमद रफी व भाई मुस्ताक अली को जब इसकी सुचना पीसीआर इंचार्ज सुभाष भगत ने उनको दी तो वह तुरंत होशियारपुर पहुंचे और पी सी आर इंचार्ज सुभाष भगत ने लडक़ी को परिजनों के हवाले किया व उन्होंने पीसीआर इंचार्ज सुभाष भगत, एएसआई अमरजीत सिंह, एएसआई जगजीत सिंह, नंबरदार नलोइयन गुरमीत राम व बलवीर राम का धन्यबाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here