खन्ना ने धर्मपत्नि सहित हरियाली तीज पर भूत गिरी मंदिर में टेका माथा, की पूजा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। हरियाली तीज शिव-पार्वती का त्योहार सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज के रूप में राजस्थान और मध्यप्रदेश खासतौर पर मालवांचल की महिलाएं बहुत श्रद्धा और उत्साह से मनाती हैं। आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव हमारे सर्वप्रिय पौराणिक युगल शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। आज भाजपा के उपप्रधान अविनाश राय खन्ना व उनकी धर्म पत्नी मीनाक्षी खन्ना ने होशियारपुर ऊना रोड के प्राचीन भुत गिरी मंदिर में आ कर पूजा अर्चना की व माथा टेका। श्री खन्ना ने तीज का महत्व बताते हुए कहा कि दो महत्वपूर्ण तथ्य इस त्योहार को महत्ता प्रदान करते हैं।

Advertisements

पहला शिव-पार्वती से जुड़ी कथा और दूसरा जब तपती गर्मी से रिमझिम फुहारें राहत देती हैं और चारों ओर हरियाली छा जाती है। यदि तीज के दिन बारिश हो रही है तब यह दिन और भी विशेष हो जाता है। मीनाक्षी खन्ना ने बताया कि जैसे मानसून आने पर मोर नृत्य कर खुशी प्रदर्शित करते हैं, उसी प्रकार महिलाएं भी बारिश में झूले झूलती हैं, नृत्य करती हैं और खुशियाँ मनाती हैं। तीज के बारे में हिन्दू कथा है कि सावन में कई सौ सालों बाद शिव से पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। पार्वतीजी के 108वें जन्म में शिवजी उनकी कठोर तपस्या से प्रसन्न हुए और पार्वती जी की अपार भक्ति को जानकर उन्हें अपनी पत्नी की तरह स्वीकार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here