पंजाब का रक्षा बंपर बना आशाओं की किरण, करोड़पती बनने का सुनहरी मौका

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार का रक्षा बंपर देश भर में कईयों के लिए आशाओं की किरण बन गया है। पंजाब राज्य लाटरीज़ विभाग की बंपर योजनाएँ रातों-रात करोड़पति बनने का सुनहरी मौका प्रदान करती हैं। पंजाब राज्य लाटरीज़ विभाग की तरफ से राखी बंपर -2020 लांच किया गया है, जिसको मार्केट में भरपूर समर्थन मिल रहा है।

Advertisements

लाटरीज़ विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राखी बंपर-2020 का पहला इनाम 1.5 करोड़ रुपए है, जो सिफऱ् बिकी टिकटों में से ही दिया जायेगा। दूसरा इनाम 10 लाख रुपए है और यह पाँच विजेताओं (प्रति विजेता 10 लाख) को मिलेगा। तीसरा इनाम 2.5 लाख रुपए है, जो 20 विजेताओं (प्रति विजेता 2.5 लाख) को मिलेगा। इनके अलावा, राखी बंपर -2020 में और भी कई आकर्षक इनाम हैं। प्रवक्ता ने बताया कि राखी बंपर की टिकट की कीमत 250 रुपए है और इसका ड्रा 20 अगस्त, 2020 को निकाला जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि पंजाब राज्य लाटरीज़ विभाग की बंपर स्कीमें पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग वाली ड्रा प्रणाली के कारण केवल पंजाब में ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। प्रवक्ता ने टिकट खरीददारों से अपील की है कि टिकट खरीदने से पहले टिकट पर पंजाब सरकार के लॉगो ज़रूर देख लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here