प्रधानमंत्री मोदी यूएसआईएसपीएफ के तीसरे वार्षिक लीडरशिप सम्मेलन को करेंगे संबोधित

दिल्ली। प्रधानमंत्री 3 सितंबर को यूएसआईएसपीएफ के तीसरे वाषि4क लीडरशिप सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से विशेष कुंजी नोट देंगे। यू.एस-भारत रणनीतिक पार्टनरशिप फोर्म एक गैर-मुनाफा संगठन है जोकि भारत तथा यूएस के बीच सांझेदारी के लिए काम करता है। 31 अगस्त को शुरू हुए इस 5 दिवसीय सम्मेलन का यह आखिरी थीम है “अमेरिका-भारत नई चुनोतियां” ।

Advertisements

थीम में विभिन्न विषयों पर जैसे गलोबल निर्माण हब बनने की भरत की संभावना, भआरत की गैस मार्किट में मौके, भारत में सीधा विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए रोजगार की सुविधा, तकनीक स्पेस में आम अवसर तथा चुनोतियां इंडो-पैसीफिक, आर्थिक मुद्दों, जनता के स्वास्थ्य में इनोवेशन आदि जैसे कई विषय शामिल किए गए हैं। इस वर्चुअल सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री तथा सीनियर अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here