भारत में लाजिस्टिक्स सेवा प्रदाता रेलवे फ्रेट व पार्सल सेवा को मजबूती देने के लिए पीयूष गोयल ने की बैठक

नई दिल्ली। रेल एवं वाणिज्य उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रेलने फरेट तथा पार्सल सेवा के साथ मजबूत सांझीदारी की सहूलियत के लिए प्रसिद्ध कोरियर सर्विस एजेंसियों से बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि रेलवे एक विश्वसनीय, तेज व किफायती कोरियर एजेंसियों के लिए पार्सल सेवाएं संभालने की पेशकश की।

Advertisements

बैठक को भारतीय रेलवे के जरीए निजी पार्सल सेवाओं के कारोबार को बढ़ाने की संभावनाओं संबंधी विचार विमर्श किया गया। बेहतर दिशानिर्देशों एवं कारोबार में आसानी से काम करने के लिए सांझे कार्य समूह का गठन किया जा रहा है जिसमें रेलवे के अधिकारियों तथा लोजिसटिक्स/कोरियर प्रदाता भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह भी नोट किया जा सकता है कि 22-03-2020 से लेकर 2-09-2020 तक भारतीय रेलवे द्वारा चलाई गई कुल 5,292 पार्सल रेल गाडिय़ों जिनमें 5139 समय अनुसार तय की गई रेल गाडिय़ां हैं। इन रेल गाडिय़ों में कुल 3,18,435 टन खेप भरी जा चुकी हैं तथा 116.19 करोड़ रुपये की आमद हुई है।

वर्णनयोग्य है कि भारतीय रेल फ्रेट लोडिंग अगस्त 2020 के माह के लिए की गई थी जिसमें 94.33 मिलीयन टन फैट लोडिंग पिछले वर्षोँ से उसी माह लोड हो गई थी। इसी के साथ 25-03-2020 से 1-09-2020 तक 451.38 मिलीयन टन किराये के साथ कुल 1,41,049 रैक किए गए। रेलवे माल मूमेंट एटरेक्टिव आई को बहुत ही आकर्षक बनाने के लिए भारतीय रेलवे में बहुत सी छूट भी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here