गृह मंत्री देशमुख को कंगना मामले से दूर रहने को मिल रही धमकियां

मुम्बई (द स्टैलर न्यूज़)। अभिनेत्री कंगना रनौत व शिवसेना नेता के बीच चल रहे विवाद दौरान महाराष्ट्र के गृहमंत्री को भी धमकी भरे फोन आ रहे हैं। इस संबंधी गृह मंत्री अनिल देशमुख के करीबी सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को अभिनेत्री कंगना रनौत से जुड़े विवाद पर उनके पक्ष न लेने संबंधी धमकी भरे फोन आए हैं। सूत्रों अनुसार देशमुख को मंगलवार और बुधवार सुबह करीब 6 बजे हिमाचल प्रदेश और अन्य स्थान से अलग-अलग नंबरों से लगभग 5 फोन आए, जिसमें मंत्री को अभिनेत्री से जुड़े विवाद से दूर रहने को कहा है। फोन करने वाले एक व्यक्ति ने खुद को मृत्युंजय गर्ग बताया।

Advertisements

इससे पहले सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने देशमुख के नागपुर कार्यालय में फोन कर उन्हें और राकांपा प्रमुख शरद पवार को धमकी दी थी। कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं तथा उन्होंने कहा था कि उन्हें मुम्बई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने मुम्बई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी, उन्होंने कहा था कि वह अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश या केन्द्र से सुरक्षा चाहेंगी। देशमुख ने पिछले सप्ताह कहा था कि महाराष्ट्र या मुम्बई में यदि कोई सुरक्षित महसूस नहीं करता, तो उसे राज्य में रहने को कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा था कि रनौत ने अपनी टिप्पणी से मुम्बई और महाराष्ट्र का अपमान किया है। गृहमंत्री ने मंगलवार को कहा था कि मुम्बई पुलिस अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के उन आरोपों की भी जांच करेगी, जिसमें उन्होंने कंगना पर मादक पदार्थ लेने का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here