हिमाचल (द स्टैलर न्यूज़)। हिमाचल प्रदेश में अब आने जाने वाले लोगों पर कोई पाबंदी नहीं है। बता दें कि पहले कोरोना महामारी के कारण हिमाचल में प्रवेश के लिए हिमाचल सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए गए थे तथा हिमाचल में आने-जाने वालों पर पूर्णतौर पर रोक लगा दी गई थी तथा हिमाचल में आने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया था।
आज बुधवार को कैबिनेट की बैठक दौरान यह फैसला लिया गया कि अब हिमाचल में दाखिल होने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी नहीं हैं, इसके साथ ही सारे नैशनल हाई-वे भी खोल दिए गए हैं हालांकि, इंटर स्टेट बस सर्विस शुरू नहीं कि गई है।