ए.डी.सी ने वन स्टाप सैंटर में नियुक्त किए गए सिक्योरिटी गार्डस को सौंपे नियुक्ति पत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल अस्पताल होशियारपुर में चल रहे वन स्टाप सैंटर में 3 सिक्योरिटी गार्ड के पदों को भरने के बाद आज अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पंचाल की ओर से इनको नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान ए.डी.सी ने बताया कि जिला होशियारपुर में खाली पदों को भरने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि वन स्टाप सैंटर अपने आप में एक संवेदनशील संस्था है, जहां महिलाएं व लड़कियों को नि:शुल्क मैडिकल, स्वास्थ्य, पुलिस व कानूनी सहायता मुहैया करवाई जाती है।

Advertisements

इसके अलावा इस संस्था में आने वाली महिलाओं व लड़कियों की काउंसलिंग भी की जाती है व उसके पुर्नवास के लिए भी प्रयास किए जाते हैं। जिला प्रोग्राम अधिकारी डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि अब तक वन स्टाप सैंटर होशियारपुर में 373 लड़कियां व महिलाओं को सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं। इसके अलावा वुमैन हैल्पलाइन 181 के माध्यम से प्राप्त हुए केसों की भी बनती सहायता दी गई है। इस मौके पर सैंटर एडमिनिस्ट्रेटर कुमारी मंजू बाला व कुमारी परमिंदर कौर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here