प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रही मोहल्ला पंजाब एनक्लेव की गली, लोगों में भारी रोष

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के वार्ड नं 44 में प्रशासन की तरफ से कुछ गलियों बनाई जा रही है तथा कुछ गलियां ऐसे ही अनदेखी का शिकार हो रही है। जिसको लेकर मोहल्ला निवासियों में काफी रोष पाया जा रहा है। वार्ड नं 44 के मोहल्ला पंजाब एनक्लेव में गलियां बनाने के समय सरकार की तरफ से भेदभाव किया जा रहा है। मोहल्ला निवासियों का कहना है कि कुछ गलियों तो ऐसी है जिनकी हालत काफी खस्ता है तथा लोगों का वहां से गुजरना भी मुश्किल हुआ पड़ा है और कुछ लोगों की औछी राजनीति के कारण मोहल्ले का विकास अर्ध में लटका पड़ा है।

Advertisements

उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वार्ड नं 44 में कई ऐसी गलिया है जिनको प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले मोहल्ला पंजाब एनक्लेव में सडक़ बनाने का काम सरकार की तरफ से शुरू करवाया गया, लेकिन बाद में कुछ शरारती अनसरों की तरफ से गलियों का काम बंद करवाया दिया गया है। मोहल्ला निवासियों ने कहा कि जब इस संबंधी प्रशासन से बात की जाती है तो उनका कहना है कि यह सडक़ बजट में नहीं है। मोहल्ला निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि इस शरेआम हो रहे धक्के को रोका जाए तथा उनकी गली को जल्द से जल्द बनाया जाए। इस अवसर पर डा. सत्यम, अमरजीत सिंह, टोनी, सोनू, सैंडी, बंटी, दीपा, शाह जी, निक्का, संजीव आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here