गांव खनौड़ा का बिल्ला व आदमपुर का तरनजीत तथा सर्बजीत 10.50 ग्राम नशीले पदार्थ सहित काबू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डीएसपी गुरप्रीत सिंह सब डिवीजन होशियारपुर के दिशा निर्देशों पर थाना मेहटियाना के इंस्पैक्टर बलविंदर सिंह की हिदायतों पर 23 अक्तूबर को एसआई अमरिंदर सिंह सिद्धू, एएसआई बलबीर सिंह, एएसआई सर्बजीत सिंह व हैडकांस्टेबल जसप्रीत सिंह सरकारी गाड़ी पर गश्त व चैकिंग के संबंध में थाना मेहटियाना से गांव खनौड़ा की तरफ जा रहे थे तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि यूसफ मसीह उर्फ बिल्ला पुत्र पाला गांव खनौड़ा जो नशा बेचता है। इस समय गांव खनौड़ा को जाती सडक़ के पास ग्राउड के पास नशा बेच रहा है व स्पैडर मोटरसाइकिल पर दो नौजवान उससे नशा खरीद रहे है।

Advertisements

जिस पर एसआई अमरिंदर सिंह सिद्धू ने पुलिस पार्टी के साथ गांव खनौड़ा तो जाती ईटों वाली सडक़ के पास ग्राउड के पास पहुंचे जहां स्पैडर मोटरसाइकिल के पास तीन नौजवान खड़े थे। जिनको साथी कर्मचारियों की मदद के साथ काबू किया व नाम पता पूछा। जिन्होंने अपना नाम यूसफ मसीह उर्फ बिल्ला पुत्र पाला गांव खनौड़ा, तरनजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी पधियाला थाना आदमपुर और सर्बजीत सिंह उर्फ राजा पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी चूखियारा थाना आदमपुर जिला जालंधर बताया। जिनकी तलाशी करने पर 10.50 ग्राम नशीला पदार्थ और मोटरसाइकिल नं पी.बी 08 डीवी 8362 बरामद हुआ। जिस पर उक्त तीन नौजवानों खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी यूसफ मसीह उर्फ बिल्ल पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत काफी मामले दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here