राष्ट्रीय मीडिया ऐवार्डज़, 2020 के लिए भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से आवेदनों की मांग

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी करके वोटर एजुकेशन और अवेयरनैस विषय पर मीडिया की चार कैटेगरीज़ को सम्मानित करने के मकसद से आवेदनों की माँग की गई है।

Advertisements

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब के प्रवक्ता ने बताया कि आयोग की तरफ से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक (टेलीविजऩ मीडिया), इलेक्ट्रॉनिकस रेडियो और ऑनलाइन सोशल मीडिया के द्वारा वोटरों को जागरूक करने के लिए काम करने वाले उपरोक्त अदारों से आवेदनों की माँग की गई है।

यह आवेदन सीधे तौर पर भारतीय चुनाव आयोग को ऑनलाइन भेजने के साथ-साथ कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब को भी भेजने होगे जिससे आवेदनों को समेत सिफ़ारिश आयोग को भेजा जा सके। आवेदन दायर करने की आखिऱी तारीख़ 20 नवंबर, 2020 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here