मिजोरम की 19वर्षीय महिला 1 किलो हैरोइन सहित गिरफ्तार, ड्रग नैटवर्क के दिल्ली लिंक पर काम कर रही पुलिस


जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। नशे के खिलाफ जारी जंग के तहित कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को मिजोरम की रहने वाली एक महिला को गढ़ा रोड स्थित पिम्स के बाहर से एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान 19 वर्षीय लालरीमावी निवासी एजावल व मूल निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई है। विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एएसआई कमलजीत सिंह की अगवाई में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मिजोरम की महिला पिम्स के बाहर ड्रग की बड़ी खेप की डिलीवरी के लिए जा रही है, जिस पर थाना नंबर सात के एसएचओ रमनदीप सिंह ने महिला मुलाजिमों के साथ वहां पर नाकाबंदी करके जांच शुरू कर दी।

Advertisements

इस दौरान पुलिस ने एक महिला को रोका, जिसके पास पर्स था और पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगी, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया।उन्होंने कहा कि महिला कांस्टेबल ने आरोपी की तलाशी ली, जिसके पर्स से एक किलो हेरोइन बरामद हुई, जिसे तत्काल कब्जे में लिया गया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी महिला लालरीवामी पिता की मौत के बाद अपनी कजऩि के साथ नई दिल्ली में रह रही है। भुल्लर ने बताया कि उक्त महिला की पहचान दिल्ली में विकासपुरी स्थित पेस्ट्री पैलेस नामक स्थान पर एक कार्यक्रम के दौरान एक अफ्रीकन नागरिक से हुई, जिसके साथ मिलकर उसने ड्रग्स सप्लाई करने का धंधा शुरू कर दिया। आरोपी महिला को हरेक खेप की डिलीवरी के लिए 15 हजार रुपए मिल रहे थे और उसने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह पहले भी शहर में ड्रग्स का पैकेट सप्लाई कर चुकी है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एनडीपीएस की धारा 21 के तहत एक केस दर्ज कर लिया है और आरोपी महिला को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लालरीवामी से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस की तरफ से कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है ताकि इस ड्रग रैकेट के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here