अरुणा चौधरी ने महिला सैलों में पेशेवर सलाहकारों के पद जल्द भरने के दिए निर्देश

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी द्वारा पंजाब भर के महिला सैलों में पेशेवर सलाहकारों के पद तत्काल आधार पर भरने के निर्देश दिए गए हैं। आज यहाँ पंजाब राज्य महिला आयोग के सदस्यों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती चौधरी ने कहा कि वह इन पदों को जल्द भरने के लिए डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब को एक पत्र लिखेंगे और इस सम्बन्ध में 15 दिनों में रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है। इसको एक महत्वपूर्ण मामला बताते हुए उन्होंने महिला सैलों में सलाहकारों की भरे हुए और खाली पड़े पदों सम्बन्धी स्टेट्स रिपोर्ट भी माँगी।

Advertisements

महामारी के इस दौर में वरिष्ठ नागरिकों को राहत प्रदान करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए श्रीमती चौधरी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को समाज कल्याण कार्यक्रमों का लाभ प्रदान करने के लिए जि़ला सामाजिक सुरक्षा अफसरों (डीएसएसओज़) और बाल विकास एवं कार्यक्रम अधिकारियों (सीडीपीओज़) की जि़म्मेदारी तय की जाए। उन्होंने लोक कल्याण स्कीमों सम्बन्धी राज्य भर में जागरूकता मुहिम चलाने पर भी ज़ोर दिया, जिसके पहले पड़ाव में जिला स्तर पर सैमीनार करवाए जाएंगे। उन्होंने आयोग के विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का जायज़ा भी लिया। इससे पहले, पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरमैन मनीषा गुलाटी ने महिला सैलों में पेशेवार सलाहकारों की सख़्त ज़रूरत का मुद्दा उठाया। उन्होंने अलग-अलग मामलों और महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए आयोग द्वारा की गई कार्यवाही संबंधी भी जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here