हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों के लिए दावे या आक्षेप 15 दिसंबर तक

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप आम जनता के निरीक्षण के लिए सभी मतदान केंद्रों और एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में उपलब्ध करवा दिया गया है। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने बताया कि 15 दिसंबर तक कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूचियों के इन प्रारूपों का निरीक्षण करके इनमें अपने नाम शामिल होने के बारे में पुष्टि कर सकता है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2021 को अर्हक तिथि मानते हुए इन फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है।

Advertisements

इसलिए एक जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूरे करने वाले युवा भी इन मतदाता सूचियों में अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं। एसडीएम ने बताया कि पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने के दावे और अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने के संबंध में आक्षेप 15 दिसंबर तक निर्धारित प्रपत्र पर दाखिल किए जा सकते हैं। ये दावे या आक्षेप अथवा अन्य आवश्यक संशोधन संबंधित बूथ लेवल अधिकारी या एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में दाखिल किए जा सकते हैं। डाक द्वारा या ऑनलाइन एवं वोटर हैल्पलाइन पर भी निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से दावे, आक्षेप या संशोधन दाखिल करवाए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here