गांव जियान की संत मार्किट में श्रद्धा से मनाया गया प्रकाशपर्व

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाशपर्व के अवसर पर हलका चब्बेवाल के गांव जियान की संत मार्किट में 14वां वार्षिक दिवस मार्किट में सतविंदर सिंह पन्नू की अगुवाई में मनाया गया। इस मौके पर स्वर्णकार संघ पंजाब के उपाध्यक्ष एवं वार्ड नंबर-37 के पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर विशेष तौर से नतमस्क हुए। इस मौके पर रागी व ढाडी जत्थों द्वारा शब्द कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया गया। प्रबंधकों द्वारा आई हुई संगतों के लिए लंगर का प्रबंध भी किया गया था।

Advertisements

इस अवसर पर समाज सेवक कुलवंत सिंह चब्बेवाल के सहयोग से श्री गुरू नानक मोदीखाना लैबोरेटरी की तरफ से मुफ्त कैंप लगाया गया। इस दौरान श्री धीर ने सभी को इस पावन पर्व की बधाई दी और कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से जहां आज के युवाओं को हमारे गुरूओं का इतिहास और शिक्षाएं पता चलती हैं वहीं, आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने कैंप का आयोजन करने वाली टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर चब्बेवाल से स्वर्णकार भाई, सुदेश कुमार, कुलदीप सिंह राणा, शिवम कुमार, जगमोहन, गोपाल भूषण, संजीव कुमार, सुधीर कुमार, शिव कुमार, सोनी राणा, रागी जत्थे से जतिंदर सिंह, बीबी बलजिंदर कौर, बीबी जसबीर कौर तथा बीबी गुरलीन कौर आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here