रोडवेज कर्मचारियों ने कृषि बिल के खिलाफ गेट रैली उपरांत की जिलाधीश कार्यालय के घेराव में शिरकत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की तरफ से किए जा रहे राष्ट्रीय संघर्ष के पक्ष में आज पंजाब रोडवेज/पनबस मुलाजिमों की सांझी एक्शन कमेटी के निमंत्रण पर होशियारपुर डीपू में भरवीं गेट रैली की गई। जिसके बाद किसान जत्थेबंदियों की तरफ से बनाए गए प्रोग्राम के तहत स्थानीय जिलाधीश कार्यालय का घेराव करने के लिए भी शिरकत की गई।

Advertisements

गेट रैली को संबोधित करते हुए विभिन्न जत्थेबंदियों के नेताओं रजिंदर सिंह, हरजीत सिंह खालसा, जसवंत सिंह, कुलदीप सिंह, कुलवंत सिंह, नरिंदर सिंह निंदी, अजीत सिंह, पलविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, परमिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, हरदीप सिंह आदि ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार से मांग की कि तीनों कृषि कानून रद्द किए जाएं, दोनों आर्डिनैंस वापिस लिए जाएं, संसारीकरण, नीजिकरण, आम जनता का शोषण बंद करे, ठेकेदारी सिस्टम खत्म करने, सरकारी संस्थानों में रेगूलर भर्ती करने आदि सहित अन्य मांगें पूरी करने की अपील की।

इस मौके पर सरकार द्वारा बुद्धिजीवियों, किसान, मजदूरों के खिलाफ तथा लोगों की आवाज बुलंद करने वाले पत्रकारों/मीडिया कर्मियों के विरूद्ध चली जा रही औछी चालों का डटकर विरोध किया। इस अवसर पर समस्त नेताओं तथा कर्मियों ने किसानी आंदोलन की हिमायत करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, अवतार सिंह, कप्तान सिंह, जतिंदर सिंह, हरदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here