किसान आंदोलन में सेवाएं प्रदान करने के लिए विधायक गिलजियां ने रवाना की मोबाईल अस्पताल टीम

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। दिल्ली में किसान आंदोलन में मौजूद किसानों की सहूलत के लिए हल्का उड़मुड़ के विधायक संगत सिंह गिलजियां के परिवार की ओर से बनाया गया मोबाइल अस्पताल अपनी सेवाएं देगा। आज गांव मिआनी में मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने किसान बैनर अधीन मोबाइल अस्पताल की टीम तथा अपने सहयोगिओं को किसानों की चढ़ती कला की अरदास उपरांत दिल्ली रवाना किया।

Advertisements

इस दौरान इक_ा हुए विधायक गिलजियां के सहयोगियों तथा किसानों ने किसान मारू खेती क़ानून लाने वाली मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए इन काले खेती कानूनों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की। इस मौके विधायक गिलजियां ने कहा कि वह तथा उनके सहयोगी एक किसान के रूप में इस संघर्ष में लगातार अपना सहयोग दे रहे हैं इसके लिए वह अपना मोबाइल अस्पताल भी दिल्ली भेज रहे हैं। इसके साथ ही उनका परिवार पहली किश्त के रूप में इस संघर्ष दौरान शहीद हुए किसानों के परिवार लिए 3 लाख रूपए की सहायता भी करेगा।

उन्होंने कहा कि पिछले 26 दिनों से देश का अन्नदाता सडक़ों पर कड़ाके की सर्दी में रह रहा है लेकिन किसान विरोधी मोदी सरकार अभी नहीं हंकार में डूबी हुई है। इस मौके उन्होंने बताया कि मोबाइल अस्पताल में दलजीत सिंह गिलजियां तथा डाक्टर बलविंदर सिंह की टीम तथा उनके सहयोगियों का जत्था दिल्ली जा रहा है। जो किसानों को सेहत सहूलतें प्रदान करेगा। इस मौके जोगिन्दर सिंह गिलजियां, एडवोकेट दमनदीप सिंह बिल्ला, राकेश वोहरा, लखवीर सिंह लक्खी, सरपंच जसवीर सिंह विक्की, हरबंस सिंह मिआनी, पवितरदीप सिंह आहलुवालिया, गोल्डी कलियाणपुर, गुरसेवक मार्शल, जगजीवन जग्गी, सन्नी मिआनी, गुरजीत सिंह डिम्पा, राकेश बिट्टू, सुरिंदरजीत सिंह बिल्लू, दविंदर बिल्लू, हरिकृष्ण सैनी, बिक्रमजीत सिंह दबूरजी, गुलशन भगत, राजेश लाडी , पंकज सचदेवा, विनोद खोसला, परविंदर लाडी, अमृत भंगू, सिमरन धालीवाल, पुष्पिंदर सिंह, आशू वैद, मस्तान सिंह, डॉ बलदेवराज, अनोख सिंह, बलजीत सिंह, मास्टर नरिंदर सिंह, राजू, दर्शन सिंह, कमल लाल चौहान, अमरजीत सिंह काला इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here