कोरोना वैकसीन मुहिम में हर संभव सहयोग करेगी भाविप: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। भारत विकास परिषद होशियारपुर के प्रतिनिधि मंडल ने कोरोना वैकसीन मुहिम में अपना योगदान डालने संबंधी प्रांतीय कनवीनर व प्रमुख समाजसेवी संजीव अरोड़ा (जिला कोआर्डीनेटर कोविड वैकसीन) के नेतृत्व में जिलाधीश से भेंट की गई। प्रतिनिधि मंडल में प्रधान रजिंदर मोदगिल, सचिव एचके नक्कड़ा, दविंदर अरोड़ा, मास्टर गुरप्रीत सिंह शामिल थे। इस मौके पर संजीव अरोड़ा ने बताया कि जिला होशियारपुर में आठ शाखाएं काम कर रही है। जिनके 600 के करीब सदस्य निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे हुए हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में संस्था सदस्यों द्वारा जरुरतमंद लोगों की हर संभव सहायता की गई है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क तथा सैनेटाईजऱ मुहैया करवाने के साथ-साथ अलग-अलग मोहल्लों व इलाकों में जागरुकता मुहिम चलाकर लोगों को कोरोने से बचाव में बचाव की बात समझाई गई। श्री अरोड़ा ने जिलाधीश को संस्था द्वारा मानव सेवा के पथ पर किए जा रहे अन्य कार्यों की भी जानकारी दी। प्रधान रजिंदर मोदगिल ने बताया कि भाविप की दिल्ली में हुई बैठक में सभी शाखाओं को निर्देश हुए हैं कि स्वस्थ-सामर्थ-संस्कारित भारत का निर्माण ही हमारा मिशन है तथा आज के कोरोना के दौर में लोगों को इस भयंकर बीमारी से बचाने के लिए वैकसीन शुरू होने वाली है। ऐसे में संस्था द्वारा सरकार के इस मिशन को कामयाब बनाने के लिए संस्था हर संभव सहयोग देगी। संस्था सदस्यों से मांग पत्र लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वैकसीन का कार्य शुरू होने पर संस्था का सहयोग जरुर लिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here