शहर से बाहर जगह अलाट करने उपरांत ही डेयरी फार्मरों को किया जाएगा शिप्ट: विधायक अरोड़ा

-कहा, डेयरी फार्मर न हों गुमराह, सरकार उनके हितों को ध्यान में रखकर ही लेगी फैसला-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर के भीतर डेयरी फार्मरों के लिए सरकार उनके हितों को ध्यान में रखकर ही नीति का निर्माण किया जाएगा तथा शहर के बाहर जगह अलाट किए जाने के उपरांत ही डेयरी फार्मरों को वहां शिप्ट किए जाने संबंधी पालिसी को अमल में लाया जाएगा। इसलिए डेयरी संचालक किसी भी तरह की गुमराह करने वाली बातों में न आएं और सरकार पर भरोसा रखें। उक्त आश्वासन विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने शहर में डेयरी फारम चलाने वालों को आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया। इस दौरान विधायक अरोड़ा ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार प्रदेश के गांवों एवं शहरों के सर्वपक्षीय विकास को ध्यान में

Advertisements

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

रखकर कार्य कर रही है तथा ऐसा कोई काम नहीं किया जाएगा जिससे समाज के किसी भी वर्ग को हानि पहुंचती हो। उन्होंने कहा कि डेयरी फार्मर पंजाब की आर्थिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान डाल रहे हैं और स्वैरोजगार के सबसे महत्वपूर्ण साधन के तौर पर देखा जाता है। इसलिए इसकी भलाई के लिए सरकार द्वारा जो भी फैसला लिया जाएगा वह इसकी बेहतरी के लिए ही होगा। विधायक अरोड़ा ने कहा कि शहर के भीतर डेयरी फार्म होने के चलते जहां डेयरी फार्मरों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं शहर की व्यवस्था भी खराब होती है। अकसर देखा गया है कि कई डेयरी फार्मर अपने पशुओं को सडक़ों पर छोड़ देते हैं, जिससे पशु के मल्ल-मूत्र से प्रदूषण फैलता है वहीं हादसों का खतरा भी बढ़ता है। इसलिए अगर डेयरी फार्म शहर से बाहर होंगे तो ऐसी समस्याओं से निजात मिल सकती है। विधायक अरोड़ा ने शहर में स्थित डेयरी फार्मरों को आश्वस्त किया कि वे किसी भी तरह के बहकावे में न आएं और गुमराह हुए बिना सरकार पर पूर्ण भरोसा रखें, क्योंकि सरकार द्वारा उनकी भलाई को मुख्य

रखते हुए ही पॉलिसी बनाई जाएगी। उन्होंने डेयरी यूनियनों से अपील की कि वे इस मामले का राजनीतिकरण न करें ताकि इसका स्थायी हल निकाल कर डेयरी फार्मरों और आम लोगों को राहत प्रदान करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। विधायक अरोड़ा ने कहा कि वे इस संबंध में जल्द ही स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बैठक करके जनहित में पॉलिसी बनाने की बात रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here