‘चौधरी बलबीर सिंह मैमोरियल आवार्ड’ मिलना सौभाग्य की बात: डा. एस.पी.एस. ओबराय

choudhary-balbir-award-doctor-sps-obrai-2017-28may

choudhary-balbir-award-doctor-sps-obrai-2017-28may

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सैनी जाग्रति मंच पंजाब की तरफ से 7वां शेरे पंजाब चौधरी बलबीर सिंह मैमोरियल आवार्ड का कार्यक्रम सैनी भवन बहादुरपुर होशियारपुर में आयोजित किया गया। इस बार यह अवार्ड मंच की तरफ से सरवत दा भला चैरीटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डा. एस.पी. सिंह ओवराय को उनकी समाज सेवा को देखते हुए दिया गया। इस मौके पर डा. एस.पी. सिंह ओवराय ने अपने संबोधन में कहा कि सरवत दा भला चैरीटेबल ट्रस्ट के साथ जुड़ा हुआ हर व्यक्ति निष्काम एवं निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के कार्य में लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस समय उनके ट्रस्ट की ओर से देश-विदेश में लगभग 27 प्रकार के समाज सेवी प्रोजैक्टों पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरवत दा भला ट्रस्ट ने आज तक किसी भी तरह की कोई डोनेशन नहीं ली और यह सभी कार्य अपने स्तर

Advertisements

पर किए जा रहे है। इस मौके पर उन्होंने सैनी जाग्रति मंच पंजाब की पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि शेरे पंजाब चौधरी बलबीर सिंह मैमोरियल आवार्ड शुरु कर मंच आज भी चौधरी साहिब जी यादों को समाज में जीवित रखे हुए है। उन्होंने सैनी भवन होशियारपुर में आम जनता की सेवा सहूलियत के लिए शुरु होने जा रही होम्योपैथिक डिस्पसरी में हर माह 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। समारोह में मंच संचालन करते हुए जिला प्रधान प्रेम सैनी ने डा. एस.पी. सिंह ओवराय को मंच द्वारा आज तक किए गए समाज सेवी कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई भलाई योजनाओं के साथ-साथ ट्रस्ट व ऐसी अन्य महत्वपूर्ण संस्थाएं समाज कल्याण में अपना बहुमुल्य योगदान डाल रही है। इस अवसर पर मंच के संस्थापक संदीप सैनी एवं प्रधान स. कुलवंत सिंह सैनी ने अपने-अपने

संबोधन में कहा कि सैनी जाग्रति मंच पंजाब का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि सैनी भवन होशियारपुर का निर्माण भी इसी सोच को रखकर किया गया है कि आने वाले समय में समाज का हर वर्ग अपने सुख-दुख के कार्यक्रमों को जहां कर सके। इस अवसर पर मंच के चेयरमैन एडवोकेट शक्ति सिंह सैनी ने सैनी भवन के निर्माण में अपने माता-पिता की याद में 1 लाख रुपए का आर्थिक योगदान एवं होम्योपैथिक डिस्पसरी की दवाईयों के लिए

choudhary-balbir-award-doctor-sps-obrai-2017-28may

8 हजार रुपए प्रति महीना देने की घोषणा की। इस अवसर पर कमल चौधरी ने मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। समारोह में गायक हरपाल लाडा, समाज सेवी प्यारे लाल सैनी, समाज सेवी परमजीत सिंह सचदेवा, होशियारपुर आटो मोबाइल अजविंदर सिंह, एडवोकेट नवीन जैरथ, ठाकुर दयाल सिंह, सरवन सिंह, अशोक सैनी, परमजीत सिंह पम्मा, तरलोचन सैनी, जसविंदर सैनी, कशिश होशियारपुरी, दीप बागपुरी, प्रो. तेजा सिंह, जगतार सिंह, नरेश सैनी, राजन सैनी, विवेक सैनी गोल्डी, बी.आर. सैनी, साधू राम सैनी, बलदेव सिंह,

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

समाज सेवी अरविंद शर्मा, अतिरिक्त एस.डी.ओ. जसविंदर सैनी, पूर्व पार्षद खरैती लाल कतना, आल इंडिया सैनी सेवा समाज के जिला प्रधान कमलजीत सिंह भूप्पा, सुखविंदर सिंह, जरनैल सिंह, शिवचरन सिंह सैनी प्रधान एन.आर.आई. विंग, कृपाल सिंह सैनी जिला प्रधान यूथ विंग, संदीप, अभी सिंह मुखलियाणा, आज्ञा पाल सिंह जिला प्रधान सरवत दा भला ट्रस्ट, कुलदीप सैनी, जगमीत सिंह सेठी, बलवीर सिंह बिहाला, चौधरी जीत राम सैनी, परमिंदर सैनी मुकेरियां, बलवंत सिंह खेड़ा, राज कुमार सैनी, हरमिंदर सिंह सैनी, अजैब सिंह, सुखदेव सिंह सैनी, रणजीत सिंह सहोता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here