मां भामेश्वरी देवी जी के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के हलका चब्बेवाल के गांव भाम में मां भामेश्वरी देवी जी के निर्वाण दिवस एवं मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 21 जनवरी दिन वीरवार को महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गद्दीनशीन बहन विनोद कुमारी जी की अध्यक्षता में करवाया जा रहा है। इस महोत्सव के उपलक्ष्य में 20 जनवरी को गांव में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सुंदर सजी झांकियों ने गांव वासियों को आकर्षित किया।

Advertisements

भजन मंडलियों ने शोभायात्रा में भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर सुबह 10 से सायं 6 बजे तक मुफ्त आयुर्वेदिक मैडीकल कैंप लगाया गया। जिसमें लोगों ने अपनी जांच करवाई। इस मौके पर पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर सहित अन्य गणमान्यों ने इस यात्रा में विशेष तौर से पहुंचकर शोत्रायात्रा में हाजिरी लगवाई। इस महोत्सव के संबंध में रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगत गुरनाम, कुलदीप कुमार दीपा, गुरनाम जसवाल, सुरिंदर पाल, विजय भाम, विजय बसी, कालू आदि सहित सैंकड़ो श्रद्धालुगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here