विधायक अरुण मिक्की डोगरा ने नन्ही बच्ची को पोलियो बूंद पिलाकर की मुहिम की शुरूआत

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। प्लस पोलियो अभियान के अंतर्गत आज सी.एच.सी भोल कलोता में लगाए गए पोलियो बूथ पर हलका विधायक अरुण मिक्की डोगरा ने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाने की मुहिम का शुभारंभ एक नन्हीं बच्ची को पोलियो ड्राप्स पिला कर किया गया। इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन होशियारपुर पवन कुमार विशेष तौर पर उपस्थित थे एस.एम.ओ. अनुपिंदर मठौण, लश्कर सिंह, विशाल धरवाल एवं अरमिंदर सिंह ने इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई।

Advertisements

विधायक ने सभी लोगों से सोशल डिस्टैंस के मापदंडों का पालन करते हुए इस मुहिम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर लश्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि भोल सैक्टर में कुल 13 बूथों में 1820 बच्चों को दवाई पिलाने का लक्षय निर्धारित किया गया है, जिसमें मोबाईल वर्करों के इलावा 52 के लगभग टीम मैंबर तैनात हैं। अस्पताल की नर्सिंग सिस्टर तारो देवी, दविन्द्र सिंह हैल्थ इंस्पैकटर, वीना कुमारी एल.एच.वी.,स्टॉफ नर्स मीना व शैली तथा अन्य समूह स्टॉफ हाजिऱ रहा । इस मौके पर सरपंच भोल कलोता अनिल मिन्हास, राजिन्द्र पिंकी, ऐडवोकेट सुरेन्द्र मिन्हास, विनय डोगरा, जसविंद्र जस्सी, जे.ई.सुरेन्द्र सिंह व पंचायत सदस्य भी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here