वार्ड 29: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा की बेटी डिंपल ने चुनाव प्रचार में भरा बल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड नंबर-29 में कांग्रेसी उम्मीदवार नवजोत कटोच द्वारा चुनाव प्रचार को तेज किया जा रहा है तथा लोगों के घर-घर जाकर उनकी समस्या सुनकर उनके समाधान हेतु आश्वासन दिया जा रहा है। इस मौके पर उनके चुनाव प्रचार को तब बल मिला जब कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की बेटी डिंपल अरोड़ा ने पहुंचकर योगदान दिया।

Advertisements

इस मौके पर डिंपल अरोड़ा ने नवजोत कटोच के पक्ष में वोट की मांग करते हुए कहा कि वह पहले से ही समाज की सेवा के लिए आग्रणी रही हैं और वहलोगों की समस्याओं के समधान के लिए प्रयासरत रहती हैं और उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा चलाई गई स्कीमों का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी वह कार्य करेंगी। इ,स मौके पर नवजोत कटोच ने कहा कि उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने अपने वार्ड वासियों की समस्याएं सुनने के लिए सोसायटी बनाई है जिसमें वार्ड का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को रख सकता है जिसके हल के लिए सोसायटी सदस्य एवं वह सदैव तत्पर रहती हैं।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह वार्ड की भलाई के हरेक वो कदम उठाएंगी जिससे लोगों को लाभ पहुंच सके। इस अवसर पर जगतार सिंह, दौलत राम, संजीव कुमार, रछपाल कुमरा, राज कुमार, बलदेव राज, बलविंदर कुमार, सतपाल रत्तू, हरचरन सिंह, गगनदीप बद्धन, रमेश लाल मट्टू, अनिल माथुर, एच.एस. गिद्दा, अशोक कुमार, गुरिंदर, बलजीत, लक्की, ननवदीप बातिश, नरिंदर कुमार, सुनील जैन, गुलशन अरोड़ा, डा. विजय, बलजिंदर बेदी, प्रेम कुमार, अशोक कुमार, विपन कुमार, डा. दविंदर कुमार, विपन कुमार सुतैहरी, कुलविंदर कुमार, योगिता, ममता पराशर, ज्योति, सरोज माथुर, हरकीरत कौर, संजू, ज्योति बद्धन, कमलेश रानी, तरनेश कुमारी, नरिंदर कौर, बिमला देवी, ज्ञान कौर, मंजीत कौर, रजिंदर कौर, प्रिंसी व सूमन सूद सहित अन्य वार्ड निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here