शातिर ठग ने एटीएम बदलकर लगाया 25 हजार का चूना, बुल्लोवाल निवासी पीडि़त परिवार ने लगाई इंसाफ की गुहार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज 5 फरवरी को दोपहर करीब 12:30 बजे एक शातिर द्वारा किसी का एटीएम चोरी करके उसमें से 25000 निकलवाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद अपना एटीएम किसी और के साथ बदले जाने के बाद पीडि़त पक्ष चिंतित हो उठा। घटना का शिकार हुए हरमिंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी बुल्लोवाल बाहद ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने गांव से अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ होशियारपुर किसी काम से आया था जिसके बाद वह सब्जीमंडी के पास स्थित पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम पर गया जहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें दूसरी मशीन पर अपना पिन कोड लगाते हुए देखा और फिर उन्हें अपनी बातों में उलझाया और दूसरी मशीन पर अपना कार्ड लगाने की बात कही।

Advertisements

जिसके बाद उसने उनका एटीएम कार्ड पकड़ा और बातों ही बातों में अपने एटीएम कार्ड से बदल दिया। हरमिंदर सिंह ने बताया कि वह जब तक समझ पाते कि उनके क्या हुआ है तब तक वह दूसरा व्यक्ति वहां से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि उनका एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा था जिसके बाद वह बैंक में गए और वहां के स्टाफ से बात की जिसके बाद उन्हें पता चला कि उनका एटीएम कार्ड बदल चुका है और जो कार्ड उनके पास है वह किसी राजेश के नाम से है और आपके खाते से 25000 रुपये निकाले गए हैं। इतना सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और उन्होंने बैंक कर्मियों से सीसीटीवी फुटेज के लिए कहा। जिसके बाद बैंक कर्मियों ने उनका एटीएम कार्ड ब्लाक कर दिया। जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के लिए कहा तो बैंक कर्मियों ने पुलिस की दखल को यकीनी बताते हुए उन्हें थाना सिटी में शिकायत करने का सूझाव दिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here