दिल्ली में राष्ट्र स्तरीय रैली: 10 हजार से अधिक डाक्टरों ने लिया भाग

doctor-rajinder-sharma-ima-delhi-hoshiarpur

doctor-rajinder-sharma-ima-delhi-hoshiarpur

-पंजाब के सदस्यों ने डा. राजिंदर शर्मा की अगुवाई में बड़ी संख्या में लिया भाग-
नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत डाक्टरों द्वारा आज 6 जून को देश व्यापी हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। अस्पताल पूरी तरह से बंद रहे और डाक्टरों ने आई.एम.ए. के आह्वान पर पूरी तरह से कामकाज बंद रखा। हालांकि देर सायं डाक्टर अपने काम पर लौट आए थे तथा इस दौरान मरीजों ने राहत की सांस ली।
आई.एम.ए. पंजाब के सदस्यों ने डा. राजिंदर शर्मा (होशियारपुर) की अगुवाई में दिल्ली में हुई राष्ट्र स्तरीय

Advertisements

रैली में भाग लिया। ‘द स्टैलर न्यूज़’ के साथ बातचीत में डा. शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के.के. अग्रवाल की अगुवाई में हुई इस रैली में देश भर से आई.एम.ए. की 1670 ब्रांचों से पहुंचे 10 हजार से अधिक डाक्टरों ने भाग लेकर एकमत से अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। डा. शर्मा ने बताया कि राजघाट से डाक्टरों की रोष रैली प्रारंभ हुई जोकि आई.जी. स्टेडियम पहुंची। इस मौके पर डाक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो भविष्य में संघर्ष और तेज करने से परहेज नहीं किया जाएगा तथा उन परिस्थितियों में निकलने वाले परिणामों की जिम्मेदारी सरकार की होगी। रैली दौरान डा. शर्मा ने पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विचार भी पेश किए।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here