रोजगार कार्यालय ज्वालाजी में 6 अप्रैल व लम्बागांव में 7 अप्रैल को साक्षात्कार

धर्मशाला (द स्टैलर न्यूज़), संजय अग्रवाल। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एमध्एस पायोनीर एम्बा्रेइडेरिस, गांव खेरी, त्रिलोकपुर रोड़, काला अम्ब, जिला सिरमौर द्वारा उप रोजगार कार्यालय ज्वालाजी में मशीन ऑप्रेटर-कॉप्स वाइडिंग, प्राइमरी टीएफओ, सकेंण्डरी टीएफओ, एमटी ऑप्रेटर, एलटी ऑप्रेटर, एचएसडब्ल्यू ऑप्रेटर, हाई बुलिंग, पीओवाई और एफडीवाई के 200 पदों के लिए 6 अपै्रल, 2021 को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18-30 वर्ष, शैक्षणिक योगता आठवीं व दसवीं रखी गई है तथा साथ में 2 से 3 साल तक का अनुभव होना अनिवार्य है।

Advertisements

उन्होंने बताया इन पदों के लिए वेतनमान 11700 रुपए से लेकर 12000 रुपए, साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यार्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता, रेज्यूम, आधार कार्ड, अन्य मूल प्रमाण-पत्रों की दो छाया प्रतियां, 2 पासपोर्ट फोटोग्राफ व सभी मूल प्रमाण-पत्रों सहित उप रोजगार कार्यालय, ज्वालाजी, जिला कांगड़ा में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप कम्पनी के मोबाइल नम्बर 09355802045 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा।

शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज वर्धमान यान्र्स थ्रेयड्स लिमिटेड यूनिट-2, लुधियाणा (पंजाब) द्वारा उप रोजगार कार्यालय लम्बागांव में मशीन ऑप्रेटर(ट्रेनी) महिला व पुरूष आवेदकों के 150 पदों के लिए 7 अपै्रल, 2021 को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष, शैक्षणिक योयता दसवीं और जमा दो रखी गई है।

उन्होंने बताया इन पदों के लिए वेतनमान 8328 रुपए प्रशिक्षण के लिए तीन महीनों के दौरान व बाद में 10560 रुपए प्रतिमाह व अन्य भत्ते जैसे कि बोनस 20 प्रतिशत ई.एल.एन.एफ. जमा ग्रैजुईटी इत्यादि देने का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा महिला आवेदकों के लिए हॉस्टल व मैस की सुविधा भी उपलब्ध है। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यार्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता, रेज्यूम, आधार कार्ड, अन्य मूल प्रमाण-पत्रों की दो छाया प्रतियां, 2 पासपोर्ट फोटोग्राफ व सभी मूल प्रमाण-पत्रों सहित उप रोजगार कार्यालय, लम्बागांव, जिला कांगड़ा में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए कम्पनी के मोबाइल नम्बर 8894704052 और 8194926118 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here