आरबीआई ने रबी मंडीकरण सीजन 2021 के लिए 21658.73 करोड़ रुपए सीसीएल को दी हरी झंडी

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आर.बी.आई.) की तरफ से सोमवार को पंजाब में रबी मंडीकरण सीजन के लिए मौजूदा अप्रैल के अंत तक के लिए 21658.73 करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट लिमट(सी.सी.एल.) की हरी झंडी दे दी।

Advertisements

इसके साथ ही राज्य सरकार की तरफ से इस सीजन के लिए 105.60 लाख टन गेहूँ की खरीद सम्बन्धी माँगी गई सी.सी.एल. का बड़ा हिस्सा केंद्रीय बैंक द्वारा जारी कर दिया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जारी की सी.सी.एल. राज्य सरकार को मौजूदा सीजन जो 10 अप्रैल को शुरू होकर 31 मई को खत्म होगा, के दौरान किसानों को अनाज की खरीद के बदले समय पर अदायगियां करने में सहायक होगी।

केंद्र सरकार ने गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) 1975 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जोकि पिछले साल (1925 प्रति क्विंटल) की अपेक्षा 50 रुपए अधिक है।

इसी दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग को यह यकीनी बनाने के निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 महामारी के चलते अनाज की खरीद के लिए किसानों को कोई परेशानी न आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here