पुलिस ने शहर के अलग-अलग चौंकों व बाजारों में कोविड-19 संबंधी निकाला फलैग मार्च

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एसएसपी नवजोत सिंह माहल के दिशा निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार द्वारा जो इस महामारी से बचने के लिए सावधानियां रखने के लिए गजटिड अधिकारी व मुख्य अधिकारी को दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके संबंध में लोगों को इन सावधानियों संबंधी जागरूक किया जा रहा है। जिसकी कड़ी में रविंदर पाल सिंह संधू पुलिस कप्तान पीपीएस तफ्तीश होशियारपुर की अगवाई में उप पुलिस कप्तान सतिंदर पाल चड्डा स्पैशल ब्रांच, डीएसपी सिटी जगदीश राज अतरी, माधवी शर्मा पीपीएस उप पुलिस कप्तान क्राईम अगेस्ट वूमैन सैल होशियारपुर, थाना सिटी के इंस्पैक्टर तलविंदर कुमार, थाना माडल टाऊन के इंस्पैक्टर करनैल सिंह द्वारा पुलिस फोर्स के साथ शहर के अलग-अलग चौंकों व बाजारों में फलैग मार्च निकाला गया और लोगों को अपनी दुकानें निरधारित समय पर खोलने, मास्क डालकर रखने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और इस भयानक महामारी से बचने के लिए पंजाब सरकार द्वारा जारी की गाइडलाइन बारे जागरूक किया गया है।

Advertisements

कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मास्क ना पहनने वाले व्यक्तियों के 1 मई से अब तक 1641 मास्क चालान किए गए हैं और जिन व्यक्तियों द्वारा संबंधी कफ्र्यू की उल्लंघना की गई है उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 136 मामले दर्ज किए गए हैं। भविष्य में भी पुलिस विभाग द्वारा आम जनता को अपील की जाती है कि वह पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से बचने के लिए मास्क पहनने, सामाजिक दूर बनाई जाए, समय-समय पर हाथ सैनेटाइजर किए जाए और जनतक स्थानों पर इक्ट्ठे जाने से बचने संबंधी दिए गए निर्देशों की पालना करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here