भगत कबीर जी के प्रकाश उत्सव सम्बन्धित राज स्तरीय समागम कोविड प्रोटोकाल अनुसार मनाया जाएगा

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की तरफ से भक्त करीब जी के प्रकाश उत्सव सम्बन्धित राज्य स्तरीय समागम कोविड प्रोटोकाल अनुसार मनाने का फ़ैसला लिया गया है।ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक सुशील कुमार रिंकू और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह की तरफ से राज्य स्तरीय समागम सम्बन्धित किये जा रहे प्रबंधों को अंतिम रूप दिया गया। दोनों ने कहा कि भक्त कबीर जी को श्रद्धा के फूल अर्पित करने के लिए सीमित सभा के साथ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में राज्य स्तरीय समागम करवाया जाएगा।

Advertisements

 उन्होनें ज़िला प्रशासन के सीनियर आधिकारियों के नेतृत्व वाली अलग -अलग समितियों की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए किये गए सभी प्रबंधों का जायज़ा लिया गया। उन्होनें कहा कि भक्त कबीर जी के प्रकाश पर्व सम्बन्धित राज्य स्तरीय समागम आयोजित कर पंजाब सरकार की तरफ से श्रद्धा के फूल भेंट किये जाएंगे। उन्होनें आगे कहा कि समागम दौरान लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के चलते कोविड प्रोटोकाल की पालना की जायेगी। उन्होनें कहा कि यह समागम भक्त कबीर जी की शिक्षाओं, दर्शन और जीवन को प्रदर्शित करने के इलावा उनकी अमीर संस्कति को कायम रखने में बहुत मददगार साबित होगा।                                   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here