कोविड की तीसरी वेव से बचने के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरुरी: डा. राज

होशियारपुर: (द स्टैलर न्यूज़)। इस समय कोविड-19 की रफ्तार थोड़ी कम जरुरी हुई है,लेकिन अभी भी समय संभाल कर चलना जरुरी है। विश्व में विज्ञान कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं व इससे बचाव के लिए हमारे पास एक ही तरीका वैक्सीनेशन ही है। यह विचार डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल ने जाहिर किए जिस समय वह हलका चब्बेवाल में आज लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंप का दौरा कर रहे हैं। गौरतलब है कि चब्बेवाल हलके में नई 10000 डोज लगाना का लक्ष्य रखा गया है। इस मिशन तहत आज हलके के सिविल अस्पताल, अलग-अलग गांवों के पीएचसी और राधा स्वामी सत्संग घरों में  वैक्सीनेशन  कैंप लगाए जा रहे है। डा. राज कुमार ने  बताया कि पंजाब सरकार द्वारा  18 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति के लिए  कोविड वैक्सीन बिलकुल मुफ्त लगाई जा रही है।  विदेश जाने वाले विद्यार्थियों और प्रवासी भारतीयों को भी पहल के आधार पर यह वैक्सीन मुफ्त लगाई जा रही है। डा. राज ने राधा स्वामी सत्संग घर बस्सी कलां, गांव सैदो पट्टी और गांव शेरपुर ढक्को में लगाए गए कैंप का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया।

Advertisements

उन्होंने समूचे मैडिकल टीम का धन्यवाद किया जो पूरी मेहनत के साथ पंजाब निवासियों को इस बुरी बीमारी से बचाने के लिए काम कर रहे हैं। डा. राज कुमार ने कहा कि जो लोगों ने टीकाकरण करवा लिया है वह अपने रिश्तेदारों, दोस्तों-मित्रों को भी इस लिए प्रेरित करे। टीकाकरण करवा कर लोग अपने आप को और समूचे मनुष्य को सुरक्षित रखने में अपना योगदान डाल सकते है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना भी बहुत जरुरी है क्योंकि टीके के साथ हमें 98 प्रतिशत सुरक्षित होते है व 2 प्रतिशत हमें सावधानियों ने ही बचाना है। डा. राज कुमार ने इस अवसर पर राधा स्वामी सत्संग घरों में सत्संगियों द्वारा निभाई जा रही सेवा की और प्रबंधों की प्रशंसा की तथा मैडिकल टीमों का भी उनके द्वारा की जा रही मेहनत के लिए धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here