खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लिया जांच के लिए नमूना

The Stellar News Logo

बलरामपुर: शासन के निर्देश पर आम जनमानस को विशुद्ध एवम मानक के अनुरूप सरसोंका तेल एवम दाल उपलब्ध कराने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रुद्र नारायण,बिशुनीपुर एवम मोहम्मद सईद , फुलवरिया बाई पास से दाल का नमूना संग्रह कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यादव किराना स्टोर बहादुरपुर को नॉट फॉर सेल का काउंटर बनाने , खाद्य अखाद्य अलग अलग रखने का निर्देश दिया गया।

Advertisements

खाद्य वायवसाइओ द्वारा किसी भी दशा में सरसों के तेल में कोई खाद्य तेल मिलाकर विक्रय नहीं किया जा सकता।अन्य खाद्य तेल मिश्रित रूप में केवल पैक्ड अवस्था में बेचे जा सकेंगे।
लाईसेंस प्राप्त खाद्य पदार्थ निर्माताओं एवम दुग्ध विकेताओ द्वारा 31अगस्त,2021 के पूर्व वर्ष 2020 _21 का वार्षिक रिटर्न FOSCOS पर ऑनलाइन दाखिल किया जाना है अन्यथा विलंब होने 100 rupees प्रति दिन के दर से विलंब शुल्क देय होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here