कोविड प्रबंधन में बढिया भूमिका निभाने वाले 37 अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़): डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने शुक्रवार को जिले में फैले वायरस की रोकथाम के लिए कोविड -19 राहत कामों दौरान तनदेही के साथ अपनी डियूटी निभाने वाले 37 अधिकारी /कर्मचारियों को सम्मानित किया । ज़िक्रयोग्य है कि इन अधिकारी /कर्मचारियों की तरफ से पीक पीरियड दौरान अस्पतालों को उचित और निर्विघ्न आक्सीजन की स्पलाई को सुनिश्चित करने के लिए आक्सीजन प्लांटों और कंट्रोल रूमों में अलग -अलग डियूटीयां निभाई गई । डिप्टी कमिश्नर ने प्रशंसा पत्र सौंपते हुए कोविड -19 महामारी की दोनों लहरों से निपटने के लिए इन फ्रंट लाईन योद्धाओं की तरफ से किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य संकट दौरान सभी सरकारी विभागों की तरफ से निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका ने आम लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने में मदद की। इस अवसर पर उनके साथ डी.डी.एफ. सोमा शेखर भी मौजूद थे।

Advertisements

 डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि आम लोगों को कोरोना वायरस के बुरे प्रभावों से बचाने के लिए अहम भूमिका अदा करने वाले प्रत्येक अधिकारी /कर्मचारियों की सेवाओं को मान्यता देना ज़िला प्रशासन का कर्तवय है। उन्होनें कहा कि इन आधिकारियों की तरफ से अपेक्षित आक्सीजन उपलब्धता, बैंडों की उपलब्धता और पीडित लोगों की मदद को यकीनी बनाने के लिए सख़्त मेहनत की गई। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से सम्मानित किये गए अधिकारी /कर्मचारियों में पी.ए . डीसी अमित शर्मा, हरमिन्दर सिंह जूनियर सहायक, राकेश शर्मा सीनियर सहायक, जतिन्दर कुमार कलर्क, जगजीत सिंह कलर्क, इन्दरपाल सिंह कलर्क, विवेक सोनी कलर्क, मनदीप सिंह कलर्क, अमृतपाल सिंह, विजय कुमार, जगराज चोपड़ा, रजिन्दर कुमार, संतोश कुमार, अमरप्रीत सिंह, रजिन्दर सिंह, सूरज कलेर, राहुल बस्सी, सन्नी, मनजिन्दर सिंह, केतन शौरी, रोहित कुमार, तरसेम लाल, भरत लहोरा, गुरतेज सिंह, अमनदीप सिंह, भुवन, सुखदीप सिंह हुन्दल, रोहित पाल, कमल किशोर सेतिया, मनजीत सिंह चावला, चरनजीत सिंह, परमजीत सिंह, अनिल कुमार, विजे कुमार, विशाल शर्मा, भुपिन्दर सिंह और हरीश कुमार शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here