रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन की बैठक आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन की मासिक बैठक प्रधान प्रवीण पलियाल की अध्यक्षता में की गई। जिसमें क्लब द्वारा अपनाया गया प्रोजैक्ट ’द गिफ्ट ऑफ साईट’ के अन्तर्गत अंधेपन से पीडि़त लोगों की जि़न्दगियों में रोशनी देना है। इस अवसर पर प्रोजैक्ट चेयरमैन रोटेरियन मनोज ओहरी ने बताया कि क्लब द्वारा जुलाई महीने में 19 अंधेरी जि़न्दगियों को रोशनी प्रदान करवाने में सहायता की है। जिस में से पंजाब से-14, हरियाना से-3 व यू.पी. से 2 मरीज़ों का मुफ्त आप्रेशन करवाया है। जिसमें डाक्टर शकीन सिंह अमृतसर से व डाक्टर रोहित गुप्ता गुरू का लंगर आई हस्पताल चंडीगढ़ का मुख्य सहयोग है। क्लब सचिव वरिन्द्र चोपड़ा ने कहा कि किसी भी मरीज़ से कोई भी पैसा नहीं लिया जाता। मरीज़ों का आप्रेशन व दवाईयों क्लब द्वारा मुफ्त दी जाती हैं।

Advertisements

इस प्रोजैक्ट में मैट्रो रोटरी क्लब प्लैनो, टैक्सास यू.एस.ए. के सदस्यों का पूरा सहयोग मिल रहा है। क्लब प्रधान पलियाल ने कहा कि अगर किसी के आस-पास कोई व्यक्ति जो अन्धेपन से पीडि़त है तो वह रोटरी क्लब के किसी भी सदस्य सम्पर्क कर सकता है व समाज से भी अपील की है कि वह भी इस मुहिंम के साथ जुड़ें। इस अवसर पर सतीश गुप्ता, प्रवीण पब्बी, राजेश गुप्ता, रोहित चोपड़ा, एल.एन. वर्मा, जगमीत सेठी, डी.पी. कथूरिया, संजीव ओहरी आदि सदस्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here