शहर निवासियों को नगर-निगम बुनियादी सहूलतें देने में असफल: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिवल हस्पताल के पास चन्द मार्कीट के दुकानदारों ने नगर निगम के विरूद्ध रोष मुजाहरा किया जिसमें जि़ला संघर्ष कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली विशेष रूप से शामिल हुये। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि नगर निगम के कमिशनर और मेयर की नगर निगम कर्मचारी नही सुनते, उनके दिये हुक्म को ठेंगा ही दिखाते हैं। कर्मवीर बाली ने कहा कि शहर निवासियोंको नगर-निगम बुनियादी सहूलतें देने में असफल सिद्ध हुई है। जब दुकानदारों को फौगिंग के बारे में पूछा गया कि क्या कभी यहां मच्छरों को मारने के लिए नगर-निगम की मशीन आई है तो उन्होंने कहा कि यहां कभी नही आई। कर्मवीर बाली ने कहा कि नगर निगम बुनियादी सहूलतें देकर जनता पर एहसान नहीं करती उल्टा जनता अपने दिये टैक्स से नगर-निगम में कार्यकरत अफसरों, मेयर, पार्षद व कर्मचारियों का पालन-पोषण करके इन पर एहसान कर रही है।

Advertisements

जनता टैक्स अगर देना जानती है तो अपनी बुनियानी सहूलतें लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। अगर नगर-निगम प्रापर्टी टैक्स न देने पर जनता की प्रापर्टी को ताले जड़ सकती है तो जनता भी बुनियादी सहलते न मिलने पर नगर-निगम के विरूद्ध संघर्ष का बिगुल बजा सकती है। सफाई न होने की वजह से जो मलेरिया और डेंगु फैल रहा है इसके लिये नगर-निगम जि़म्मेदार  है। अगर 24 घंटे में यहां सफाई न हुई तो संघर्ष कमेटी जनता के सहयोग से चन्द मार्कीट में धरना देगी जिसकी जि़म्मेदार नगर-निगम होगी। इस अवसर पर आशिष कुमार, हरजीत सिंह, बलविन्द्र सिंह, प्रीत सिंह, रविन्द्र सिंह, लखनपाल आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here