रयात बाहरा मैनेजमैंट कालेज में महिला सशक्तिकरण सप्ताह मनाया

rayat-नो मोर साइलैंस, नो मोर वायलैंस विषय पर रैली का किया आयोजन-
होशियारपुर। रयात बाहरा मैनेजमैंट कालेज में वूमैन कल्ब द्वारा महिला सशक्तिकरण सप्ताह मनाया गया । सप्ताह भर चले इस समारोह की अध्यक्षता कालेज के प्रिंसीपल डा. बी.पी गुप्ता ने की। जिस में महिला रोगों की माहिर डा. राधिका सूद पुरी ने छात्राओं को महिलाओं को शरीरिक तौर पर पेश आने वाली मुश्किलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर छात्राओं को महिला सशक्तिकरण पर डाक्यूमैंट्री फिल्म भी दिखाई गई। इसके अलावा बी.बी.ए. के विद्यार्थी विक्रांत चौधरी व एम.बी.ए. की छात्राएं जिसमें हरसिमर कौर, जसप्रीत कौर , हरदीप कौर ने महिला सशक्तिकरण के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस के बाद कैंपस में नो मोर साइलैंस, नो मोर वायलैंस विषय पर रैली निकाली गई। जिस में कालेज की सभी छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में भी बताया गया। अंत में समागम में हिस्सा लेने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर फेक्लिीटी कोआर्डिनेटर दमनप्रीत कौर, करूणा धुत्ती, मनदीप कौर, हसीना बे$गम, पारूल खन्ना के अलावा कालेज के स्टा$फ सदस्य मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here