लखीमपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लखीमपुर कांड में कार से किसान प्रदर्शनकारियों को कुचलने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने एक बीजेपी नेता सुमित जायसवाल समेत चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सुमित जायसवाल उस कार में सवार था, जिससे किसान प्रदर्शनकारियों को कुचला गया था। बता दें कि सुमित जायसवाल के साथ अंकित दास के दोस्त नंदन सिंह, सत्यप्रकाश और स्कॉर्पियो ड्राइवर शिशुपाल गिरफ्तार किए गए हैं। क्राइम ब्रांच ने सत्यप्रकाश के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर और 3 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि लखीमपुर में हुई हिंसा के वक्त का सुमित जायसवाल का थार से भागने का वीडियो वायरल हुआ था।
लखीमपुर कांड : भाजपा नेता समेत 4 गिरफ्तार, रिवाल्वर बरामद
Advertisements