गांव मन्नणहाणा में विधायक डा. राज कुमार ने विकास कार्यो का किया उद्घाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हलका चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार द्वारा अपने हलके के गांवों को माडल बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही। बीते दिनों विधायक डा. राज कुमार ने गांव मन्नणहाणा का दौरा करके इंटरलॉक के साथ बनी गली का उद्घाटन करके गांव निवासियों को सुपुर्द की। यह गली मेन रोड से शमशानघाट से होते हुए पानी की टैंकी तक जाती है। गौरतलब है कि यह गली करीब 6 लाख की लागत के साथ बनाई गई है। इस गली के बनने के साथ गांव निवासियों को लाभ हुआ है। इस अवसर पर डा. राज कुमार ने बताया कि उनका हमेशा यही प्रयास रहा है कि अपने हलके के हर गांव की गलियों, सडक़ों, रास्तों को पक्का करवाया जाए ताकि यातायत में किसी भी गांव को कोई समस्या पेश न आए।

Advertisements

इस अवसर पर गांव के सरपंच रछपाल सिंह कलेर ने विधायक डा. राज कुमार का गांव आने पर स्वागत किया व उनका धन्यवाद किया कि डा. राज कुमार ने गांव मन्नणहाणा को करीब 35 लाख की ग्रांट मुहैया करवाई है। जिससे गांव में गलियों-नालियों, शमशानघाट का ब्रांडा, फर्श आदि का कार्य करवाया है। इसके अलावा अब इंटरलॉक गली बनाई गई है। इस अवसर पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन विपन पंच नंगला, जरनैल सिंह नंबरदार, सतपाल नंबरदार, हरभजन सिंह नंबरदार, हरभजन सिंह लेहल, सेवादार साधु राम, चांदला, पूर्व सरपंच निर्मल कुमार, बाबू चन्ना राम, जोगा सिंह दाता, गोपाल सरूप सरपंच दाता आदि गांव निवासी मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here