कैप्टन अमरिंदर बोले-नई पार्टी बनाऊंगा, सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान करने के बाद अब कृषि कानूनों के मामले व किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए सक्रिय हो गए हैंं। वह वीरवार को इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे। उनके साथ 20-25 लोगों का शिष्टमंंडल भी होगा। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में उन्होंंने अपनी नई पार्टी के गठन का ऐलान किया, लेकिन कहा कि नाम और चुनाव चिह्न के बारे में बाद में बताएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग में आवेदन कर किया है और उसकी क्लियरेंंस मिलने के बाद नाम व चुनाव निशान के बारे में बता देंगे। मेरे वकील इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंंने कहा कि उनकी पार्टी 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए दूसरे दलोंं के साथ गठबंधन करेंगे या खुद अपनी पार्टी की बदौलत लड़ेंगे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू जहां से भी चुनाव लड़ें हम उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह पंजाब के नेताओं को बुलाकर मिल रहे हैं उससे साफ है कि वह घबराए हुए हैं। जब से सिद्धू सीन में आएं हैं तब से कांग्रेस की लोकप्रियता में 24 फीसदी में कमी आई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुख्यमंंत्री के रूप में अपने वादे पूरे किए। पंजाब की सुरक्षा से अभी समझौता नहीं किया। अरूसा आलम सहित अन्य मामलों की चर्चा करते हुए उन्होंंंने चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो ही इस तरह के मुद्दे क्यों उठाए जा रहे हैं। सिद्धू पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह कुछ नहीं जानता, उसके पास दिमाग नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में अपने किए गए काम का एक मेनिफेस्टो भी तैयार किया है। थोड़ी देर में अपने अगले सियासी कदम का ऐलान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here