पंजाब सरकार द्वारा फ़ौज में भर्ती होने के लिए फ्री प्रशिक्षण और कोचिंग क्लासें शुरू

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। साल 2022 में जालंधर ए.आर.ओ. की भर्ती शुरू होने जा रही है। इस भर्ती रैली के लिए पंजाब के युवकों का प्रशिक्षण और रोजग़ार केंद्र (सी-प्वाईंट) कैंप थेह कांजला कपूरथला नज़दीक मार्डन जेल कपूरथला में रजिस्ट्रेशन शुरू है। नीलम महे, जि़ला रोजग़ार जनरेशन स्किल डिवैल्पमैंट और प्रशिक्षण अधिकारी कपूरथला ने बताया कि रजिस्टर्ड हुए युवकों का प्रशिक्षण 20 दिसंबर, 2021 से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग लेने के लिए युवकों के लिए अपने सभी असली सर्टिफिकेट साथ लेकर आने ज़रूरी है। युवक कम से कम 10वीं 45 अंकों के साथ के पास हो, आयु साढ़े 17 साल से 21 साल होनी चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि युवकों से किसी किस्म की फीस नहीं ली जाएगी। इस प्रशिक्षण कैंप में फ़ौज की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी माहिर अध्यापकों की तरफ से करवाई जाती है और फिजिकल प्रशिक्षण की तैयारी सुबह-शाम करवाई जाती है। प्रशिक्षण दौरान युवकों को खाना और रिहायश मुफ़्त दी जाएगी। इस बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए जि़ला रोजग़ार और कारोबार ब्यूरो कपूरथला के हेल्पलाइन नंबर 98882-19247 या सी-प्वाईंट कैंप थेह कांजला कपूरथला के मोबाइल नंबर 98777-12697, 78891 -75575 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here