एडिड स्कूलों के अध्यापक तथा पैंशनर्ज ने मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध की नारेबाजी

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। एडिड स्कूलों के अध्यापक तथा पैंशनर्ज अब अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के हल्के चमकौर साहिब में 19 दिसंबर को प्रांत स्तरीय जबरदस्त रोष प्रदर्शन करेंगे। जिसको लेकर अध्यापकों तथा पैंशनर्ज में भारी उत्साह पाया जा रहा है। यह निर्णय पंजाब राज्य सरकारी सहायता प्राप्त अध्यापक और अन्य कर्मचारी यूनियन के अलावा एडिड स्कूल पैंशनर्ज यूनियन की तरफ से संयुक्त तौर पर लिया गया है। इस संबंधी आज कस्बा हरियाना में उक्त यूनियन नेताओं की हुई बैठक दौरान पैंशनर्ज सैल के जिलाध्यक्ष मास्टर गुरबचन ङ्क्षसह, पूर्व प्रिं. हरजिन्द्र सिंह, पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रिं. शादी लाल आनंद तथा प्रिं. रमन मैंगी के नेतृत्व में हुई बैठक दौरान सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की जिसमें वरिन्द्रजीत सिंह, मनजीत कौर, संजीवन कुमार, संयोगिता, शिव कुमार, शिवराज कुमारी, प्रिं. वनीता शर्मा, प्रिं. रीटा सैनी, जसविन्द्र कौर विशेष तौर पर शामिल हुए।

Advertisements

उक्त नेताओं ने बताया कि पंजाब स्टेट एडिड स्कूल टीचर्स एंड अन्य कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय संरक्षक गुरचरण सिंह चाहल, प्रांतीय अध्यक्ष एन.एन. सैनी के आह्वान पर 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री के हल्के चमकौर साहिब में जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज तक जितने भी वेतन आयोग लागू किए गए उनमें पंजाब के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के अध्यापकों, कमचारियों तथा पैंशनर्ज को सरकारी अध्यापकों की तरह वेतन आयोग की सिफारशों को लागू किया गया। परंतु पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री जो कि खुद एडिड स्कलों में पढ़े है, वे अपनी सरकार में छठे वेतन आयोग की सिफारशों को लागू करने का नोटिफिकेशन जारी नही कर रहे।

यूनियन नेताओं ने बताया कि पंजाब सरकार एडिड स्कूलों के कर्मचारियों तथा पैंशनर्ज के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। यूनियन नेताओं ने मांग की कि मुख्यमंत्री चन्नी सरकारी स्कूलों के कर्मचारियों की तरह ही एडिड स्कूल कर्मचारियों पर भी छठे पे कमीशन की सिफारिशों को तुरंत लागू करें। इस अवसर पर रियासत अली, कुलवंत सिंह,जैल सिंह, हरभजन सिंह, मनजिन्द्र सिंह आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here