गऊशालाओं को 23 करोड़ रुपए की ग्रांट देना सराहनीय कदम: डा. राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधानसभा हलका चब्बेवाल से विधायक डा. राज कुमार ने गांव फलाही स्थित गऊशाला का निरीक्षण किया और प्रबंधों का जायजा लिया। इस मौके पर डा. राज ने खुशी व्यक्त की कि गऊशालाओं की सुचारु देखभाल के लिए पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में 457 रजिस्टर्ड गऊशालाओं को 5-5 लाख रुपये (कुल 23 करोड़ रुपये) की राशि जारी की गई है।

Advertisements

इसके अलावा इन गऊशालाओं के 19 करोड़ रुपये के बिजली के बिल माफ करने का भी ऐलान भी मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा किया गया है, जिस बाबत नोटीफिकेशन पहले की जारी किया जा चुका है।जिकरयोग है की विधयक डॉ राज कुमार चब्बेवाल ने अपने फण्ड मैं से नयी गऊशाला बनाने के लिए मैली को 10 लाख और गांव फलाही को 1 लाख के फण्ड जारी किये। इस मौके पर डा. राज ने गऊशाला प्रबंधकों के साथ बातचीत की और गऊशाला की अन्य जरुरतों संबंधी जानकारी हासिल करते हुए अपनी तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here