होशियारपुर में हिंदू समाज ने निकाला रोष मार्च

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद बढऩे के बाद जो प्रतिक्रिया मुस्लिम समाज की ओर से होशियारपुर में आई उसके रोष स्वरूप होशियारपुर में हिंदू समाज ने रोष मार्च निकाला, जिसकी अध्यक्षता शिव सेना हिंदुस्तान के पंजाब अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने की। उन्होंने बताया कि पंजाब एक शांत प्रदेश है और होशियारपुर जिले में ऐसी कोई बात नहीं है, जिससे कि सद्भावना खत्म हो। उन्होंने कहाकि कुछ शरारती तत्वों ने समाज में भय व्याप्त करने के लिए ऐसा प्रदर्शन किया था। उसी की प्रतिक्रिया स्वरूप हिंदू समाज में एकता दिखाने के लिए यह प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी अन्य प्रदेशों से लोग यहां पर आते हैं उनका आधार कार्ड एवं उनके गांव की जानकारी जिले को प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने कहाकि यहां पर यदि कीजिए कोई वारदात करके भाग जाए तो उसे कहां से ढूंढ लोगे अर्थात समाज में जागरूकता आनी चाहिए और जागरूकता से ऐसी घटनाओं को रोका जाना चाहिए।

Advertisements

राजेंद्र राणा ने कहा कि दिन-प्रतिदिन होशियारपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग कारोबार खोलते जा रहे हैं और उनकी कोई भी इंक्वायरी नहीं की जा रही। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसी भडक़ाऊ स्थिति पैदा करने वाले लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे कि किसी समाज में भय व्याप्त न हो प्रदर्शन में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे शांतिपूर्ण ढंग से कमालपुर चौक से श्री डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक तक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कई हिंदू संगठनों ने बढ़-चढक़र भाग लिया, जिसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सभी शिवसेना के कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here