संसद टीवी का ऑफिशियल अकाऊंट यूट्यूब पर बंद

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। यूट्यूब ने संसद टीवी के ऑफिशियल अकाऊंट को बंद कर दिया है। जब यूट्यूब पर संसद टीवी के चैनल को ओपन किया जाता है तब इस पर ‘यूट्यूब के कम्यूनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन के लिए इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है’ का मैसेज आ रहा है। अब संसद टेलीविजन के ज्वाइंट सैक्रेटरी पुनीत कुमार ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि हैकर्स ने चैनल को हैक करके यूट्यब की गाइड लाइन तोड़ दी। पुनीत कुमार ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि संसद टीवी के चैनल पर 15 फरवरी, 2022 की देर रात 01:00 बजे इस पर एक अनऑथराइज्ड एक्टिविटी (लाइव स्ट्रीमिंग) की गई।

Advertisements

हैकर्स ने चैनल का नाम बदलकर इथेरियम कर दिया गया था। जिसके चलते हमारे चैनल को बैन कर दिया गया है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने इस अलर्ट की जानकारी दी। हमारी टीम चैनल को फिर से एक्टिव करने के लिए काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here