घंटा घर स्कूल में फायर एंड सेफ्टी वीक तहत विद्यार्थियों को किया जागरूक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल घंटा घर में इंचार्ज शहबाज सिंह फायर स्टेशन अधिकारी की अध्यक्षता में फायर एंड सेफ्टी वीक दौरान प्रिंसीपल अश्विनी कुमार दत्ता के दिशा निर्देशानुसार तहत स्कूल के समूह स्टॉफ और विद्यार्थियों को आग, उसकी किस्में और आग से बचाव करने के तरीकों बारे बताया गया। इस कार्य में फायर विभाग के कर्मियों में अरुण कुमार सब फायर अधिकारी, योगेश कुमार लीडिंग फायरमैन, बलजीत सिंह, विजय कुमार ड्राईवर-कम-ऑपरेटर ने भाग लिया।

Advertisements

इस अवसर पर अरुण कुमार ने विद्यार्थियों को आग बारे काफी महत्वपूर्ण बाते बताई और उनकी टीम को आग को बुझाने का असल सबूत देकर विद्यार्थियों के ज्ञान में बढ़ौतरी की और उनको विभाग के एमरजेंसी नंबरों बारे जानकारी दी। इस मौके पर प्रिंसीपल ने अरुण कुमार व उनकी टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अरुण कुमार सब फायर अधिकारी, योगेश कुमार लीडिंग फायरमैन, ड्राईवर बलजीत सिंह, विजय कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here