सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने पैरा लीगल वालंटियरों को दी ट्रेनिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) : जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम- चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी श्रीमती अमरजोत भट्टी के निर्देशों पर सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से फ्रंट आफिस दसूहा, मुकेरियां, गढ़शंकर में नियुक्त किए गए पैरा लीगल वालंटियरों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उनकी ओर से पैरा लीगल वालंटियरों को विशेष ट्रेनिंग दी गई ताकि फ्रंट आफिस में आने वाले व्यक्तियों को पैरा लीगल वालंटियर सही नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दे सकें। इस दौरान एडवोकेट हरजी कौर, सुमन बाला व पैरा लीगल वालंटियर पवन कुमार उपस्थित थे।

Advertisements

सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से ब्लाइंड स्कूल बाहोवाल का दौरा किया गया। जिस दौरान उन्होंने ब्लाइंड स्कूल में बच्चों की समस्याओं को जाना व उनके अधिकारों की बात की। उन्होंने बच्चों को सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ-साथ जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से चलाई जा रही नि:शुल्क कानूनी सहायता से भी परिचित करवाया। इसके अलावा उन्होंने जुवेनाइल होम, स्पेशल होम, आब्र्जवेशन होम व प्लेस आफ सेफ्टी का भी दौरा किया। इस दौरान उनके साथ सुपरीडैंट आब्र्जवेशन होम श्री नरेश कुमार भी मौजूद थे। सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी प्लेस आफ सेफ्टी में 10 व आब्र्जवेशन होम में 31 बच्चों की समस्याओं को सुना व बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी  खाने-पीने का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को सफाई का विशेष ध्यान रखने व उनके अधिकारों की बात के साथ-साथ मास्क पहनने, सैनेटाइजर का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने व समय-समय पर कोविड टैस्टिंग करवाने की हिदायत दी। उन्होंने 14 मई को लगने वाली लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी।
अपराजिता जोशी की ओर से इसके अलावा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजड़ाम में विश्व भूमि दिवस पर सैमीनार लगाया गया, जिसमें उन्होंने नालसा की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग स्कीमों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पैरा लीगल वालंटियर मनमीतिका, आरती भी उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here