मुख्यमंत्री कल दिल्ली सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य और स्कूल शिक्षण संस्थाओं का दौरा करेंगे

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। राज्य भर में स्वास्थ्य और शिक्षा के मौजूदा बुनियादी ढांचे को नया रूप देने के यत्नों के मद्देनज़र पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रमुख स्वास्थ्य और स्कूल शिक्षण संस्थाओं का तूफ़ानी दौरा करेंगे। उनके साथ स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागों के सीनियर अधिकारी भी शामिल होंगे जिससे मुख्यमंत्री को इन दोनों महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रचलित मॉडलों से अवगत करवाया जा सके जो सीधे तौर पर मानवीय विकास से सम्बन्धित हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक इस कदम का उद्देश्य पंजाब के स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे में दिल्ली मॉडल को लागू करना है।

Advertisements

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रातःकाल कालका जी में डॉ. अम्बेदकर इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस का दौरा करेंगे और इसके उपरांत चिराग़ एन्क्लेव के ग्रेटर कैलाश में मोहल्ला क्लिनिकों का दौरा करेंगे जिसके बाद भगवंत मान कौटिल्य सरकारी सर्वोध्या बाल विद्यालय चिराग़ एन्क्लेव का दौरा करेंगे। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस स्कूल में सहूलतों का जायज़ा लेने के उपरांत मुख्यमंत्री दिल्ली के अपने समकक्ष अरविन्द केजरीवाल के साथ मिलकर स्कूल में नये बने स्विमिंग पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद भगवंत मान दिलशाद गार्डन स्थित राजीव गांधी अस्पताल का दौरा भी करेंगे और नागरिकों को दी जा रही मानक स्वास्थ्य सहूलतों का निरीक्षण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here