डल्लेवाल कालेज के विद्यार्थियों ने किया आशा किरन स्कूल का दौरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल जहांनखेलां एंड ट्रेनिंग इंस्टीचियूट होशियारपुर में गुरू नानक कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन डल्लेवल के 100 विद्यार्थियों ने प्रिंसीपल नीलम राजू के दिशा निर्देश से दौरा किया। बी.एड के विद्यार्थियों के सिलेबस और  कोर्स का यह एक भाग है। स्पैशल बच्चों के साथ बी.एड. के विद्यार्थी रू-ब-रू हुये। स्कूल के सलाहकार परमजीत सिंह सचदेवा ने बी.एड. विद्यार्थियों और स्टाफ का स्वागत किया तथा स्कूल की गतीविधियों के बारे में जानकारी दी। प्रो. बरिन्द्र कुमार कोर्स कोआर्डिनेटर ने डिप्लोमा इन स्पैशल  ऐजुकेशन के बारे में जानकारी दी कि 10$2 के बाद यह डिप्लोमा इन स्पैशल ऐजुकेशन  में दाखिला ले सकते हैं और यह ई.टी.टी.-जे.बी.टी के बराबर है। 

Advertisements

उन्होंने कहा कि स्पैशल स्कूल, एन.जी.ओज, सी.बी.एस.ई स्कूलों और सरकारी स्कूलों में हमारे डिप्लोमा विद्यार्थी कार्यरत है। प्रिंसीपल शैली शर्मा ने बताया कि इन बच्चों के साथ धैर्य से काम करना पड़ता है। स्पैशल ऐजुकेटर्स द्वारा इन्हें दैनिक क्रियाकलापों, समाजिक कार्य में ट्रेनिंग दी जाती है। फिजि़ओथैरेपी, स्पीच थैरेपी, वोकेशनल ट्रेनिंग इत्यादि  सुविधा उपलब्ध है। इन बच्चों की प्लेसमैंट की जाती है और लड़कों के होस्टल का भी प्रबन्ध है। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान सरदार तरनजीत सिंह सी.ए. ने आये हुये सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।  बी.एड. विद्यार्थियों ने स्पैशल बच्चों में दौरे के बाद अपने तजुर्बे शेयर किये। इस अवसर पर प्रो. प्रिया ठाकुर, प्रो. जसवीर कौर, प्रो. निती, प्रो. अरूण कुमार डल्लेवाल कॉलेज से उपस्थित थे। सचिव स. हरबंस सिंह , राम आसरा, स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here