भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट ने गांव भाम में लगाया आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट की तरफ से गांव भाम में एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ट्रस्ट की चेयरपर्सन विनोद बहन जी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट द्वारा लगाए जा रहे हैं। इस चिकित्सा शिविर में धन्वंतरी वैद्य मंडल के सदस्य सुमन कुमार सूद के नेतृत्व में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाम वाली माता के दरबार के दर्शन करने से ही लोगों के दुख दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर आने से लोगों को जो आंतरिक शांति मिलती है उसको बयान नहीं किया जा सकता। इस मौके पर धन्वंतरी वैद्य मंडल के अध्यक्ष वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि भामेश्वरी माता के चरणों में नतमस्तक होने के साथ-साथ लोगों की सेवा करने का जो पुण्य करने का उन्हें सौभाग्य मिलता है।

Advertisements

उसके लिए वह हमेशा ही आयोजकों के आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मकसद आयुर्वेद के प्रचार प्रसार को आगे बढ़ाना है क्योंकि इस प्रणाली से किया गया इलाज स्थाई होता है तथा इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। कैंप के दौरान 1500 मरीजों की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। कैंप के दौरान वैद्य बलजिंदर राम, हरभजन सिंह, रविंदर कुमार, परमजीत सिंह,कृष्ण गोपाल, बलजीत, शमशेर सिंह, मनजीत कौर, परमिंदर कौर, कमलजीत कौर, हैप्पी, उषा रानी, अजय ,दिलप्रीत आदि ने सेवा की। अंत में आयोजकों द्वारा सभी वैद्य को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here