स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की मेहनत से पहली बार सजा राखी मेला

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट रजनीश शर्मा । हमीरपुर जिला मुख्यालय में लगाए गए राखी मेले में रुद्राक्ष की राखी से लेकर कद्दू की मिठाई तक सस्ते दामों में बिक रही है।  स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने वेस्ट मैटीरियल, सजावट के सामान और रुद्राक्ष के बीज से सुंदर और आकर्षक राखियां तैयार की है। रुद्राक्ष और लोहे की तार से बनी राखियां लोगों की पहली पसंद बन रही हैं। खास बात यह है कि यह राखियां बाजार से कम दाम पर 10, 20 और 30 रुपये में बचत भवन हमीरपुर की दुकानों की ऊपरी मंजिल पर मिल रही हैं। यह राखी मेला जिला विकास अभिकरण के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। वहीं सरोज की तरफ से लगाए स्टाल में कद्दू से बनी स्वादिष्ट मिठाई आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बिना घी और तेल से तैयार कद्दू के पेड़े हाथों हाथ बिक रहे हैं

Advertisements

इस राखी मेले में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, अनमोल स्वयं सहायता समूह, कान्या जी क्रिएशन स्वयं सहायता समूह, त्रिशा स्वयं सहायता समूह, राधे कृष्णा स्वयं सहायता समूह, ओम साईं राम स्वयं सहायता समूह क्रस्ट आदि सहित अन्य स्वयं सहायता समूह भाग ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here