डिप्टी कमिश्नर ने पराली प्रबंधन को लेकर किसानों संगठनों के साथ की बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस की अध्यक्षता में जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अलग-अलग किसान संगठनों के साथ पराली प्रबंधन को लेकर बैठक हुई। बैठक में डिप्टी कमिश्नर की ओर से किसान संगठनों को पराली की संभाल को लेकर पेश आ रही मुश्किलों व उनके योग्य निपटारे के लिए विस्तार से चर्चा की गई। डिप्टी कमिश्नर ने समूह किसान संगठनों को अपील करते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन व कृषि विभाग की ओर से पराली को आग न लगाने के प्रयासों में सहयोग करें व ऐसी घटनाओं को रोकने में साथ दें। उन्होंने कहा कि पराली को आग लगाने से जहां वातावरण दूषित होता है वहीं हमारी जमीन में मौजूूद खुराकी तत्व व सूक्ष्म जीव भी नष्ट होते हैं। उन्होंने किसानों को अलग-अलग प्रयासों जैसे कि सब्सिडी पर मुहैया करवाई गई मशीनरी का प्रयोग, क्षेत्र के अनुसार बेलर के माध्यम से गांठे बनाकर प्रबंधन, पशु चारे का प्रयोग कर पराली प्रबंधन करने की अपील की।

Advertisements


श्री संदीप हंस ने कृषि विभाग को किसानों तक जागरुकता व पराली प्रबंधन में पूर्ण सहयोग की हिदायत दी। इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी डा. गुरदेव सिंह ने किसानों के साथ पराली प्रबंधन के अलग-अलग बिंदू सांझे किए व किसानों को किसी भी तरह का सहयोग लेने के लिए नजदीकी ब्लाक कृषि अधिकारी कार्यालय में संपर्क करने के लिए कहा। इस मौके पर जंगवीर सिंह चौहान, बचित्तर सिंह, जसवंत सिंह, संदीप सिंह, गुरविंदर खंघूड़ा, सतनाम सिंह, गुरनेक सिंह, जगतार सिंह भिंडर व अलग-अलग किसानों संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here